कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बालकृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार के देखरेख में जिले में साथी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में ऐसे बेसहारा बच्चों को चिन्हित करना है जिनका आज तक आधार पंजीकरण नहीं हो पाया है तथा जो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से काफी दूर है। साथी अभियान के सफलता के लिए एवं पूरे जिले में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत पारा लीगल वोलंटियर से वर्चुअल मोड में एक बैठक कर साथी अभियान को सफल बनाने के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...