कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी स्थित रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) के नौवें माइल के पास शुक्रवार को एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के अनुसार, कुछ दिन पहले लोहा लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसी ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया जा रहा था। ट्रक चालक अमित त्रिपाठी (50) ने बताया कि वे क्रेन से उठ रहे ट्रक के कारण सड़क पर चल रहे वाहनों को नियंत्रित कर रहे थे, ताकि किसी को नुकसान न हो। इसी दौरान, एक अन्य ट्रक जिसका ब्रेक फेल हो गया था, उनकी ओर बढ़ा और उन्हें टक्कर मार दी। इससे ट्रक पेड़ से जा टकराया। इस घटना में ट्रक चालक संजु कुमार यादव और अमित त्रिपाठी दोनों घायल हुए। उन्हें कोडरमा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, चिकित्सकों के अनुसार उनकी चोटें गंभीर न...