कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के पास शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद एक गिट्टी लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, हाईवा कोडरमा से गिट्टी लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था। नौवां माइल के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलटने से गिट्टी सड़क पर बिखर गई। गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से कूद गया और उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार ने पेट्रोलिंग वाहन को घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने बताया कि हाईवा सड़क किनारे पलटा है, जिससे घाटी में आवागमन बाधित नहीं हुआ। वाहन मालिक को सूचित कर दिया गया है और उनके आने पर क्रेन की मदद से वाहन को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।...