बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को ग्रुप डी का चौथा मैच खेला गया। चास कॉलेज चास के मैदान में गोड्डा की टीम ने कोडरमा की टीम को 8 विकेट से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की। कोडरमा की टीम ने 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रनों का स्कोर बनाया। टीम से सर्वाधिक 57 रन हार्दिक कुमार ने बनाए। गेंदबाजी में गोड्डा की ओर से अर्पित आनंद ने 24 रन देकर व अर्जुन मंडल ने 17 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। जबकि अभिषेक कुमार को दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए गोड्डा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 79 रन 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से प्रिंस कुमार ने नाबाद 26 व प्रतीक आर्यन ने 20 रन बनाए। मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए गोड्डा के अर्पित आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ तारीक अजीज ने स...