हमीरपुर, जुलाई 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। मरम्मत में चल रहे यमुना नदी के पुल की कोठी नंबर दो और तीन के बीच बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीएनसी की टीम ने क्षतिग्रस्त हिस्से की माइक्रो कंक्रीट से मरम्मत कराई। उधर, शनिवार सुबह छह बजे से 48 घंटे के लिए पुल को बंद कर कोठी नंबर सात की वेयरिंग बदलने का काम भी होता रहा। शनिवार सुबह से ही पुल पर वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया। कोठी नंबर सात की वेयरिंग बदलने के दौरान हमीरपुर की तरफ से कोठी नंबर दो और तीन के ज्वाइंटर के पास दो अलग-अलग हिस्से में पुल को क्षतिग्रस्त देखा गया। पुल की ऊपरी स्लैब क्षतिग्रस्त थी, जिसकी वजह से सरियों का जाल बाहर निकल आया। हालांकि इसकी जानकारी होते ही तत्काल क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई। पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया क...