मोतिहारी, मई 14 -- तेतरिया ,निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 तेतरिया निवासी प्रेम साह 50 बषीय की मंगलवार को बागमती नदी के उपधार कोठिया के तेतरिया शिव मंदिर घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोर ने शव को नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही राजेपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार मे चीख-पुकार मच गया। मृतक को कोई संतान नहीं है। दो शादी हुई थी लेकिन दोनों पत्नी छोड़ कर चली गई थी। तब से वह अकेला रहता था। जानकारी मुखिया सुबोध कुमार गुप्ता ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...