जहानाबाद, जुलाई 17 -- काको, निज संवाददाता। काको प्रखंड अंतर्गत कोठिया गांव से महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर चचेरे भैंसुर ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की पहचान रिंकू देवी के रूप में की गई है, जिनका प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर पर कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी के पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और वह घर पर अकेली रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर परिवार के कुछ सदस्य अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हैं। बीते दिन भी किसी घरेलू विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इस संबंध में जब स्थानीय थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने ...