मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- कांटी। कोठियां में हजरत इस्माइल साह वारसी का 57वां उर्स 19 व 20 फरवरी को मनाया जाएगा। गद्दीनशीं मो. हुसैन वारसी ने बताया कि 19 फरवरी की रात मिलादुन्नबी व 20 की सुबह मजार कमेटी की ओर से संदल व चादरपोशी की जाएगी। दोपहर में कांटी पुराना चौक से संदल व चादर जुलूस निकलेगा। मो. मुस्तफा वारसी व वसीम सज्जाद वारसी ने बताया कि 20 फरवरी को शमां की महफिल में देश का नामी शायर व उलेमा शिरकत करेंगे। इधर, रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर महतो अन्य कार्यकर्ताओें के साथ चादरपोशी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...