देहरादून, अगस्त 21 -- भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के आजीवन सदस्य हरीश कोठारी को दिल्ली में गोल्डन पीन अवार्ड सम्मानित किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एशिया पेसिफिक रीजन वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। इस कांफ्रेंस में एशिया पेसिफिक रीजन के 22 देशों के पदाधिकारी शामिल हुए। हरीश कोठरी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से नशा मुक्ति, पौधरोपण, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन से जुड़े सामाजिक कार्यों के लिए इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...