रुद्रप्रयाग, नवम्बर 26 -- जनपद के कोट मल्ला में बुधवार सुबह गांव के एक व्यक्ति को गांव से कुछ दूरी पर जाते वक्त भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वह भालू से बहादुरी से भिड़ते हुए अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। घायल द्वारा ग्रामीणों को सूचना देने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6:30 बजे 55 वर्षीय भरत सिंह पुत्र उदय सिंह गांव से कुछ दूर पानी खोलने जा रहा था कि इसी बीच उस पर भालू ने हमला कर दिया। काफी देर तक वह भालू से संघर्ष करता रहा। जबकि वह जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़ा तो भालू पीछा करता रहा और उसके पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हिम्मती भरत ने भालू से काफी संघर्ष करने के बाद उसे भगाने में कामयाबी पाई। जबक...