बागेश्वर, जून 5 -- गरुड़, संवाददाता। कोट भ्रामरी मंदिर में वन विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया। वन विभाग ने मंदिर परिसर के बाहर पौधरोपण किया। सीडीओ आरसी तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण सबसे जरूरी कार्य है। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बीजेपी के संगठन मंत्री अजय कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षा रोपण के महत्व को समझना होगा। इस मौके पर हरड़, तेज पत्ता, आंवला, देवदार, पदम के पौधे लगाए। कार्यक्रम में मौजूद रहे रेंजर बैजनाथ, रेंजर गड़खेत, जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रभा गढ़िया, जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, मंगल राणा, देवेंद्र गोस्वामी, घनश्याम जोशी, दिनेश बिष्ट, सुनील दोसाद, कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र आर्य, महेश गोस्वामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...