अमरोहा, मई 2 -- गन्ने के खेत में कोट के कवर में मिला महिला का सड़ा-गला शव अभी पहेली बना हुआ है। 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस को मृतका की शिनाख्त का कोई सिरा नहीं मिला है। शिनाख्त के साथ हत्या के खुलासे को गठित की गईं चार टीमें सुरागकशी के लिए लगातार काम कर रही हैं। महिला की पहचान को लेकर अब क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों से भी संपर्क किया जा रहा है। हालांकि, मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बुधवार दोपहर की घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर की है। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को एक खेत में गन्ने के बीचोबीच एक कोट का कवर पड़ा मिला था, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने डरते हुए जब कवर की चेन खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव था जो देखने में कई दिन पुराना लग रहा...