अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। उचितदर की दुकानों पर जुलाई माह का राशन का वितरण शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह वितरण 10 जुलाई तक होगा। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोटे की दुकानों पर अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण 20 जून से 10 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इसके साथ अन्त्योदय कार्डधारकों को अप्रैल, मई व जून माह की तीन किलोग्राम चीनी 18 रुपए प्रतिकिलो की दर से वितरित की जाएगी। वितरण अवधि में सत्यापन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को नामित किया गया है। वितरण में अनियमितता पायी जाने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...