बस्ती, मार्च 2 -- पैकोलिया। थानाक्षेत्र के कुर्दा गांव में राशन की दुकान के चयन को लेकर हो हंगामा हुआ। जसमीन खातून का वर्ष 2016 में अनारक्षित सीट पर लाटरी प्रक्रिया से चयन हुआ था। वर्ष 2019 में धांधली के आरोप में कोटे की दुकान को निरस्त कर मुकदमा दर्ज हो गया। तब से दूसरे गांव के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को 6वीं बार अधिकारियों की बैठक में राशन के दुकान को लेकर बैठक बेनतीजा रही। इस बैठक में नायब तहसीलदार हरैया,एडीओ/आईंएसबी गौर के अलावा कुर्दा गांव के सचिव कृष्णानंद शाह और राजकुमार, अखिलेश, सद्दाम और सौरभ मौजूद रहे। इस बाबत खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया दुकान चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...