कुशीनगर, अप्रैल 16 -- कुशीनगर। कसया एसडीएम पारितोष मिश्रा ने बताया कि फाजिलनगर ब्लॉक क्षेत्र के भठवा गांव में उचित दर विक्रेता की दुकान अनारक्षित वर्ग में आरक्षित है। ग्रामसभा के इच्छुक अभ्यर्थी व स्वयं सहायता समूह के लोगों के लिये 28 अप्रैल को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। आवेदन का प्रारूप व उचित दर विक्रेता के लिये नियत अर्हता व शर्तों का विवरण आपूर्ति कार्यालय तहसील कसया से सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रस्तुत करने के लिये नियत तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...