लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- कोटे की दुकानों पर नवम्बर महीने का राशन वितरण शुरू हो गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कोटे की दुकानों से राशन वितरण 25 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रतियूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। इसके अलावा अंत्योदय राशन कार्ड पर 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। पोर्टिबिलिटी की सुविधा के तहत राशन कार्ड धारक किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं। डीएसओ ने यह भी बताया कि जिन राशन कार्ड में छह या छह से ज्यादा यूनिट हैं अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वह तुरंत कार्ड बनवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...