बलरामपुर, जुलाई 19 -- नवाबगंज। नवाबगंज के कोटेदार संघ अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लम्बित कमीशन का भुगतान, महंगाई के अनुसार कमीशन दर में बढोत्तरी न होने कोटेदारों के सम्मान और सुरक्षा न होने, समय से भुगतान और पारदर्शी वितरण व्यवस्था न होने के कारण कोटेदार हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांग पूरी नहीं की जाएगी। तब तक खाद्यान्न वितरित नहीं किया जाएगा। कार्डधारक नफीस अहमद, इमरान, राजिंदर, अंजुम, संजय, इमरान, नाजमा, मीरा देवी, लक्ष्मी देवी, महबूब अली, राजू आदि ने राशन वितरित कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...