अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन की बैठक क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम अकबरपुर स्थित आरकेबीके पूर्व कार्यालय पर हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। संगठन विरोधी कार्य में लिप्त होने के कारण बसखारी ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए ब्लाक कमेटी को भंग कर दी गई। अकबरपुर तहसील अध्यक्ष लालजी के अस्वस्थ होने के कारण जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिष राम वर्मा को कार्यकारी तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लालजी के स्वस्थ्य होने के लिए सभी कोटेदार यथा सम्भव आर्थिक सहयोग करें। जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि मार्च, अप्रैल एवं मई माह का कमीशन अगले हफ्ते मिलने की संभावना है। बैठक में का...