जौनपुर, अगस्त 17 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में रविवार की दोपहर में कुछ लोगों ने कोटेदार मनोज कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इटौरी बाजार निवासी मनोज कुमार सिंह बाजार के समीप एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बैठे थे। तभी तीन बाइकों पर सवार होकर पांच युवक वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला बोल दिया। लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। हमले में 53 वर्षीय मनोज सिंह को गंभीर चोट आई। हमलावर घटना के बाद भीड़ से घिरने लगे, लेकिन राड दिखाते हुए सभी बाइक से चकवां बाजार की तरफ भाग गए। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और घायल...