हरदोई, सितम्बर 13 -- सांडी। सैतियापुर के कोटेदार ने थाने में तहरीर दी है। इसमें पंचायत सहायक पर मारपीट करने और आयुष्मान कार्ड रजिस्टर छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को गांव सैतियापुर में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी लेने पहुंची बीडीओ काजल के सामने विवाद हो गया। आरोप है कि पंचायत सहायक शिवा ने ग्रामीणो से अभद्रता की। इससे नाराज बीडीओ के निर्देश पर सचिव बिमल श्रीवास्तव ने पंचायत सहायक से पंचायतघर की चाभी और आयुष्मान रजिस्टर लेकर कोटेदार बादशाह सिंह को देकर सहयोग करने का अनुरोध किया था। कोटेदार के मुताबिक गुरुवार को कोटा दुकान पर राशन वितरण और आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान पंचायत सहायक दुकान पर आई। उनसे मारपीट और अभद्रता की। सरकारी रजिस्टर छीनकर चली गई। थानाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया...