देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक पर दूसरे के नाम पर बार-बार शिकायत कराकर प्रताड़ित करने की शिकायत संयुक्त आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग गोरखपुर व अन्य अधिकारियों से की है। इसमें विभिन्न नामों से एक ही मोबाइल नंबर से शिकायत कराने का सबूत भी दिया है। जिसके मोबाइल नंबर से आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी है उसने लिखित व वीडियो में कहा है कि शिकायत उनके द्वारा नहीं किया गया है और पूर्ति निरीक्षक ने उनके मोबाइल नंबर का दुरूपयोग किया है। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के मुण्डेरा मिश्र के कोटेदार अखिलेश मिश्र ने शिकायत में कहा है कि बनकटा ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक द्वारा दूसरे के नाम से बार-बार एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग कर मुख्यमंत्री पोर्टल, डाक से उनके दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर प्रताड़ित, शोषण किया जा रह...