लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ। बकाया लाभांश का भुगतान किए के जाने की मांग को लेकर रविवार को कोटेदार हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिकांश कोटेदारों ने राशन का वितरण नहीं किया। कुछ कोटेदारों ने दुकान तो खोली लेकिन वितरण नहीं किया। कुछ ने न दुकान खोली न ही विरतण किया। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि छह माह से हमारा लाभांश नहीं मिला है। इसी के विरोध में कोटेदार तीन दिन की हड़ताल पर हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह गोलू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को 200 रुपए प्रति कुंतल लाभांश देने की व्यवस्था की जाए। जैसा कि दिल्ली, हरियाणा, गोवा आदि राज्यों में राज्य सरकारें दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...