महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया क्षेत्र के बौलिया बाबू निवासी मुन्ना गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी माता गांव की कोटेदार हैं। दुकान पर आंगनबाड़ी केन्द्र का राशन, चीनी व चावल आया था। उसे पंचायत भवन पर उतरवाकर वह बाइक से केन्द्र के गोदाम में रखवा रहा था कि गांव का एक युवक चीनी मांगने लगा। मना करने पर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसको अंदरूनी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मुन्ना की तहरीर के आधार पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...