सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के जहदा मुस्तहकम गांव में राशन वितरण के दौरान पत्थर से तौल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। वायरल वीडियो में कोटेदार का पुत्र लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की जगह पत्थर रखकर राशन खारिज करता दिखा। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं वीडियो सामने आते ही जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक दीपचंद ने 22 नवंबर को मौके पर जाकर मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर कोटेदार का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार की दुकान को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...