आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उचित दर विक्रेता कल्याण संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को कोटेदारों ने खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने तथा मिनिमम इनकम गारंटी देने को लेकर कलेक्ट्रेट के पास जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोटेदारों को भविष्य में जाम न लगाने की चेतावनी दी। कहा कि इस तरह का कृत्य करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों ने कहा कि वे निष्ठापूर्वक और पारदर्शी रूप से सरकारी गल्ले का वितरण कर रहे हैं। इसके बावजूद कोटेदारों को प्रति क्विंटल दस रुपये लाभांश मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में दो हजार रुपये तक कोटेदारों को मिनिमम मासिक इनकम की गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही...