गाजीपुर, नवम्बर 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोटेदारों के कमीशन में वृद्धि करने समेत अन्य मांगों को लेकर आल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव कमलेश पाण्डेय व जिलाध्यक्ष नरेन्द पाल सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांगे ना पूरी होने पर पांच दिसम्बर को ई-पॉश मशीन जमा कर हड़ताल पर जाने की बात कही। जिलाध्यक्ष नरेन्द पाल ने कहा कि कोटेदारों का जत्था पांच दिसंबर को डीएसओ कार्यालय पहुंचेगा और अपनी मशीनें जमा करेगा। कोटेदारों की मांग है कि कमीशन बढ़ाया जाय नहीं तो वितरण व्यवस्था ठप कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार कोटेदारों को 90 रुपया प्रति कुंतल कमीशन देती ह...