अयोध्या, जुलाई 20 -- बीकापुर। प्रदेश संगठनों के आवाह्न पर समस्याओं के समाधान न होन के विरोध में समस्त सार्वजनिक सस्ते गल्ले की दुकानों को तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि 20 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश के आवाह्न पर सभी कोटेदारों की दुकानें बंद रहेगी। जिसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से दे दी गई है। कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचरन निषाद ने बताया कि बीते 5 महीने से कोटेदारों को लाभांश का कमीशन न मिलने और विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से करने का आवाह्न किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...