उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान व चीनी लाभांश बढ़ाकर न्यूनतम आय गारंटी दिए जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देकर कहा कि कोटेदारों का लाभांश 90 रुपए कुंतल मिलता है। जबकि दूसरे प्रदेशों में जैसे हरियाणा, गोवा, केरल, दिल्ली, गुजरात में 200 रुपए के हिसाब से प्रति कुंतल 20 हजार रुपए न्यूनतम आय की गारंटी है। कहा जिस तरह केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों का मूल वेतन पर भत्ता, त्योहारों पर बोनस दी जाती है। वैसे कोटेदारों को भी महंगाई भत्ता दिया जाए जब से एनएफएसए योजना लागू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...