प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी राशन की दुकानों की आय बढ़ाने के लिए जिले में 150 दुकानों को अन्नपूर्णा दुकान के रूप में विकसित करना था, लेकिन जिले में महज पांच दुकानें ही खुल सकी हैं जबकि 43 दुकानों का चयन किया गया है। जिस पर आगे काम किया जाएगा। सरकारी राशन की दुकानों पर आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने अन्नपूर्णा दुकान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत सरकारी राशन की दुकान के बगल में अलग से एक दुकान खोल सकते थे, जिसमें वो दूसरे सामान जैसे मंजन, तेल आदि रख सकते थे। इसके लिए वर्ष 2023-24 के बजट में जिले में 75 और वर्ष 2024-25 के बजट में 75 कुल 150 दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया था। एडीएम सिविल सप्लाई विजय शर्मा ने बताया जिले में 43 दुकानों का चयन कर लिया गया है। अभी बजट का इंतजार चल रहा है। मन...