रांची, फरवरी 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के उत्पाद विभाग के द्वारा बनायी जा रही नई उत्पाद नीति में कोटा सिस्टम का बार संचालकों ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन के सभी सदस्य उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो से मिले। मंत्री से मिलकर बार एंड रेस्टोरेंट में में लगाए जा रहे कोटा सिस्टम को हटाने की मांग की गई। सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें बताया गया कि पूरे देश में किसी भी राज्य में बार एंड रेस्टोरेंट में कोटा सिस्टम तय नहीं किया गया है, लेकिन झारखंड में कोटा सिस्टम बार एंड रेस्टोरेंट पर थोपा जा रहा है, जिससे उनके व्यवसाय को चलाने में बहुत परेशानी हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से मंत्री को यह भी बताया गया कि जो नई उत्पाद नीति सरकार द्वार...