सहारनपुर, अगस्त 16 -- नागल क्षेत्र में शनिवार सुबह चार लोगों ने घर लौट रहे व्यक्ति पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने चारों भाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोटा निवासी सौरण सिंह शनिवार सुबह करीब सात बजे इंद्र पुत्र कुंदन के घर गया था। आरोप है कि घर लौटते समय पड़ोसी चार भाइयों ने उसे रोककर उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर शराबा सुन पड़ोसी दौड़े तो हमलावर भाग खड़े हुए। हमले में सौरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सौरण सिंह के पुत्र सोनू ने टीटू, शेर सिंह, मुकेश, समय सिंह के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...