प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- सदर तहसील क्षेत्र के गौराडांड़ जगदीशपुर गांव की ज्योति सिंह और रोहित सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में सरकारी राशन की दुकान के चयन में जांच की मांग उठाई है। पीड़ितों के अनुसार, बीते 31 मई को राशन की दुकान का चयन होना था। सेक्रेटरी ने मनमानी तरीके से बगैर आवेदन के दूसरे व्यक्ति का चयन कर दिया। जबकि पीड़िता ने जाति प्रमाण पत्र से आरक्षण के अनुसार चयन के लिए आवेदन किया था। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...