कुशीनगर, सितम्बर 4 -- कुशीनगर। मोतीचक ब्लॉक के महुई गांव में बीते 3 जून को कोटे की दुकान चयन करने के लिए विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय महुई के परिसर में मतदान कराया गया था। इसमें तीन पुरुष उम्मीदवार थे। लेकिन पुरुष उम्मीदवार के स्थान पर महिला मोमिना खातून का कोटेदार के रूप में चयन हुआ है। जबकि उसने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया था। इस संबंध में एक शिकायती पत्र राहुल उर्फ श्यामेंद्र सिंह ने एसडीएम कप्तानगंज को देकर आरोप लगाया है कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की साजिश तथा विभाग की मिली भगत से तीनों उम्मीदवारों को बाहर करते हुये मोमिना खातून नामक महिला का कोटेदार के रूप में चयन किया गया है। बोले पूर्ति निरीक्षक कोटे की दुकान महिला के लिए ही आरक्षित है। चयन करने वालों ने पुरुषों के बीच से चयन कर लिया था। दोबारा इन्हीं पुरु...