सोनभद्र, अगस्त 3 -- शक्तिनगर। शक्तिनगर परिक्षेत्र में बाइक चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार कोटा गेट एनटीपीसी प्लांट के समीप खड़ी बाइक चोरी होने से हड़कंप मच गया। पीडित अनपरा क्षेत्र के औड़ी मोड निवासी रविंद्र चौबे पुत्र रामाज्ञा चौबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह 8:00 बजे बाइक खड़ा कर एनटीपीसी प्लांट के भीतर काम करने चला गया। काम करने के बाद वापस जब रात में 8:00 बजे आया खड़ी बाइक नदारद थी। आसपास खोजबीन के साथ अन्य जगहों पर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविंद्र चौबे ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...