मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। कोटा गए गृहस्वामी के अहियापुर थाना अंतर्गत अदर्शग्राम मोहल्ला स्थित घर में चोरी हो गई। चोरों ने 4.75 लाख रुपये के गहने समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। इस सबंध में गृहस्वामी आनंद कुमार सहनी ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि दो माह पहले कोटा चला गया था। एक परिचित को घर की चाबी दे गया था, ताकि वह समय-समय पर देखरेख कर सके। 13 जुलाई को घर का ताला टूटा देख अखबार वाले ने कॉल कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बताया गया। कोटा से लौटने के बाद आनंद ने एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...