साहिबगंज, मई 9 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मधुरकोला गांव का मैना साहा (45) दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मैना साह घर के पास स्थित चापाकल पर पानी भर रहा था। उसी क्रम में पास स्थित मनोहर साहा के घर का एक दिवाल उसी पर आ गिरा। घटना में मैना साह के दायें पैरे के जांघ की हड्डी टूट गई है। जिसे ग्रामीणों ने पाकुड़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...