साहिबगंज, अगस्त 13 -- कोटालपोखर। देशप्रेम व आपसी सदभाव को प्रोत्साहित करने के मकसद से कोटालपोखर के टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसायटी की ओर से गुरुवार को विद्यालय परिसर साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस तिरंगा साइकिल यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे। प्रधानाचार्य वकील अहमद ने बताया कि यह साइकिल तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर कोटालपोखर बाजार होते हुए सोनाकड़ , मयूरकोला,चोरामोड, भ्रमण के बाद पुन: विद्यालय परिसर पहुंच संपन्न होगी । राधा कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता राजमहल, प्रतिनिधि। कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर शहर के नील कोठी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के वंदना भवन में मंगलवार को राधा कृष्णा रूपसज्जा का आयोजन हुआ। मौके पर विद्यालय के सचिव गगन बापू व अध्यक्ष रेखा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। दोनों...