साहिबगंज, जून 13 -- कोटालपोखर। गुरुवार की शाम बजरंग वली की प्रतिमा निर्माण को लेकर फतेहपुर गांव में ग्रामीणों की एक बैठक दीपक साहा अध्यक्षता में हुई। बैठक में बंजरगबली की सीमेंट की प्रतिमा के निर्माण के लिए कारीगर लाने, आर्थिक सहायता, प्रतिमा निर्माण कार्य में ग्रामीणों श्रम दान आदि विभिन्न विषय पर चर्चा हुई। इस मौके पर राहुल साहा, कुलदीप साह, अंजन कुमार, मंटू साह, दिनेश साहा, बिटू राय, राजेश राय, अमित राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...