मिर्जापुर, अगस्त 9 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती के बाद भोर से ही शिवभक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-शांति की कामना की। भक्तों के हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से मंदिर परिसर दिनभर गूंजता रहा। मंदिर परिसर में भक्तों के रूद्राभिषेक व भजन कीर्तन के आयोजन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। कोटारनाथ के दर्शनच के बाद मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया। मंदिर पुजारी जयराम गिरी ने बताया सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जलाभिषेक करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करत...