गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित टोटो थाना अंतर्गत कोटाम खकसी टोंगरी स्थित बांस के झाड़ के पास शनिवार की शाम लगभग 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर नवनिर्मित टोटो थाना के उदेश्वर पाल,गफ्फार अंसारी और नौशाद के नेतृत्व में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में 72 घंटे के लिए रखवा दिया। पुलिस फिलहाल अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है और खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...