गुमला, जुलाई 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के कोटाम गांव में सोमवार को एक कुएं से 20 वर्षीय अमन नायक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने अमन की हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार अमन रविवार को गांव के ही तामिल अंसारी के साथ शराब व नशा सेवन कर रहा था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पूछताछ में तामिल अंसारी ने बताया कि नशा करने के बाद वह अमन को छोड़कर घर चला गया था।आज सुबह ग्रामीणों ने घासी दाड़ी के समीप कुएं में तैरता शव देखा। जिसकी पहचान अमन नायक के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप ...