हल्द्वानी, अगस्त 25 -- कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक में सोमवार को 25 विद्यालयों के करीब 250 शिक्षक - शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। डॉ. ममता जोशी पाठक ने कहा, सरकार को हमारी मांगें जल्द पूरी करनी चाहिए। नमिता पाठक ने कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो देहरादून में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कृष्णा बिष्ट और राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चंद्र ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं। गोविंद सिंह कार्की, हेमलता जोशी, बीबी पांडे, हेमचंद्र तिवारी, प्रीती जोशी, पुष्पा पांडे, पान सिंह मेहता, त्रिभुवन पांडे, मोहन चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...