हल्द्वानी, जुलाई 2 -- कोटाबाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बुधवार को कोटाबाग ब्लॉक में ग्राम प्रधान के लिए 97, क्षेत्र पंचायत को 45, वार्ड मेंबर के 86 नामांकन पत्र बिके, जबकि 12 ने पहले दिन अपने आवेदन जमा किए। एडीएम नैनीताल विवेक राय ने नोडल अधिकारी, सभी एआरओ, वीडीओ, एडीओ पंचायत के साथ मतदान स्थलों पर कर्मचारी के जाने और वाहन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक में नोडल अधिकारी रेखा कोहली, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गंगवार, ईई जल संस्थान, डॉ. श्वेता सैनी खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, एआरओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...