हल्द्वानी, मई 26 -- कोटाबाग। आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बैलपोखरा में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत ने मेधावी सुखमनप्रीत कौर, पलक जोशी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं प्रियांशी नेगी, धीरज गोस्वामी, भावेश जोशी, प्रेरणा रजवार को भी सम्मान सहित उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले विद्यालय प्रबंधक तारादत्त सत्यवली, संरक्षिका रज्जो सत्यवली ने मुख्य अतिथि भगत को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार जताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति सत्यवली, एडवोकेट आशीष सत्यवली, भगवान तिवारी, मयंक तिवारी, अनिल कंबोज, अजय कंबोज, कमलेश पांडे, धर्मानंद सती, नरेंद्र खनायत, सुक्खा सिंह, मनोज कोडपाल, नवदीप सिंह, विपिन कांडपाल रहे।

हिंद...