हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- कालाढूंगी। कोटाबाग मुख्य मार्ग और ब्लॉक मुख्यालय पर लगने वाले जाम से अब लोगों को शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी। विधायक बंशीधर भगत के प्रस्ताव पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोटाबाग मुख्य मार्ग से सटी सिंचाई विभाग की कवरिंग करने की घोषणा कर दी है। नहर कवरिंग से मार्ग चौड़ा हो जाएगा और जाम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि योजना के तहत कोटाबाग बाजार में सड़क किनारे नहर कवरिंग एवं विद्युत पोल शिफ्ट कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...