हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- कालाढूंगी। कोटाबाग के तोक खेड़ा निवासी पंकज सिंह बीते बुधवार को अपने खेत में दवाई छिड़क रहे थे। तभी अचानक खेत में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में पंकज घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी कोटाबाग पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। सीएचसी प्रभारी कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...