हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- कोटाबाग। कालाढूंगी एसडीएम बिपिन चंद्र पंत ने सोमवार को कोटाबाग क्षेत्र में दो चौपाल आयोजित कीं। ग्राम मुसाबंगर एवं चांदपुर में आयोजित चौपाल में एसडीएम ने ग्रामीणों को निर्विवाद उत्तराधिकार से संबंधित प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, सत्यापन प्रणाली और निस्तारण की समय सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यहां निर्विवाद उत्तराधिकार के 10 मामले निस्तारित किए गए। इसके बाद एसडीएम ने कुर्रे बंटवारे से जुड़े प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया। राजस्व टीम को स्पष्ट और निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि पारदर्शी तरीके से निर्णय लिया जा सके। राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, हिमांशी आर्या, मनोज उप्रेती, रीडर अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...