हल्द्वानी, जून 27 -- कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक क्षेत्र के गिनतीगांव सहित कई ग्राम सभाएं भीषण पेयजल संकट से जूझ रही हैं। क्षेत्र को पानी आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर फुंकने से कई दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है। इससे गिनतीगांव, खेमुवा पीपल, पांडेगांव और कोटाबाग बाजार सहित आसपास के इलाकों में लोग परेशान हैं। पूर्व प्रधान मदन बजवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना कई बार विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण भास्कर तिवारी, महेंद्र चोकड़ायत, प्रतिपाल सिंह, कमल पांडे, देवेंद्र सिंह, रिंकू आदि ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो ग्रामीण आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...