मोतिहारी, नवम्बर 12 -- कोटवा, निज संवाददाता। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान मंगलवार को कोटवा प्रखंड में मंगलवार को मतदान के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिखा। वोट के लिए आधी आबादी भी सुबह से ही वोट के लिए बूथों पर पहुंच कर कतार में लग गई। क्षेत्र के सभी 130 बूथों पर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। शुरुआती कुछ घंटों में वोट का प्रतिशत तेजी से बढ़ने लगा। लेकिन दोपहर बाद इसमें कमी आती चली गई। विशेष बात यह रही कि पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक दिखी। सुबह से ही महिलाएं घर के काम निपटाकर मतदान केंद्रों पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक महिला मतदाताओं की सक्रियता ने लोकतंत्र के इस पर्व को और जीवंत बना दिया। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग महिलाए...