मोतिहारी, मई 19 -- कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा पुलिस ने रविवार की रात तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार किलो अफीम बरामद किया गया, वहीं चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। बरामद अफीम की कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। पटना एसटीएफ के इनपुट के आधार पर एसपी के नर्दिेश पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करों को दबोचा गया। ड्रग्स तस्करी में एक बड़ा रैकेट लगा हुआ है जिसका तार नेपाल से जुड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक तस्कर अफीम लेकर बस से जा रहे थे। पुलिस कार्रवाई की भनक तस्कर को लग गई थी। पुलिस को चकमा देने के लिए यूपी सहारनपुर थाना नागल ग्राम सुकरे निवासी केसू राम का पुत्र सोमपाल कुमार उर्फ सोनू कुमार अफीम के साथ कोटवा के दिपऊ मोड़ के पास बस से उतर गया और पैदल चलने लगा। पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने चार किलो अफीम...